मैक्सिको | सेंट्रल मैक्सिको में 15 साल की रूबी इबारा ने सोमवार को अपना 15वां बर्थडे मनाया। रूबी की ये बर्थडे पार्टी आकर्षण का केंद्र बन गई, क्योंकि इसमें हजारों लोग मेहमान बनकर पहुंचे। रूबी की बर्थडे पार्टी के लिए उसके पिता ने सभी को एक खास इन्विटेशन वीडियो भेजा था। पिता की ओर से भेजा गया ये बर्थडे इन्विटेशन वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद इस पार्टी में रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा हजारों अनजान लोग भी पहुंच गए। जब रूबी अपनी 15वें बर्थडे की पार्टी में पहुंची तो उसने देखा कि दर्जनों रिपोर्टर भी यहां पहुंच गए थे। चारों तरफ से रिपोर्टर और फोटोग्राफर उसकी तस्वीरें ले रहे थे। सेंट्रल मैक्सिको में एक बड़े से बिलबोर्ड पर आमंत्रण लगाया गया था। पार्टी में मैक्सिको शहर से हजारों की संख्या में मेहमान पहुंचे।
Home / Off- Beat / दोस्तों को भेजा था बेटी की बर्थडे पार्टी का इन्विटेशन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पहुंच गए हजारों लोग