अमीषा पटेल का फिल्मी करियर देखें, तो उसमें आपको कौन-कौन सी फिल्में याद आएंगी? सबसे पहले ‘गदर’, उसके बाद ‘कहो ना.. प्यार है’ और ‘हमराज’, भले उन्होंने और भी मूवीज कीं, लेकिन मुनाफा इनसे ही हुआ है। लोगों ने इनको इन्हीं मूवीज के जरिए ज्यादा पसंद किया और आज भी कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म ‘ये है जलवा’ के बारे में बात की। बताया कि इसके फ्लॉप होने का कारण क्या था।
साल 2001 में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी, जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। वहीं, 2002 में वह जब सलमान खान के साथ ‘ये है जलवा’ में दिखीं, तो वह मूवी डिजास्टर साबित हुई। अब इसी के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को बताया कि इस मूवी को और अच्छा परफॉर्म करना चाहिए था। उनका मानना है कि उसी साल सलमान खान के हिट-एंड-रन मामले को लेकर मचे बवाल के कारण फिल्म को सही तवज्जो नहीं मिली।
इसलिए फ्लॉप हुई ‘ये है जलवा’ – अमीषा ने कहा, ‘ये है जलवा डेविड धवन की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। सलमान कभी इतने हैंडसम नहीं दिखे और म्यूजिक वगैरह सब कुछ अच्छा था। लेकिन मुझे लगता है कि शायद मीडिया खबरें पहले दे देता था, इसलिए दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर्स के बारे में कुछ नेगेटिव सुनने के लिए इतना ओपन नहीं थे। सलमान के साथ वो घटना नई-नई ही हुई थी इसलिए ये है जलवा को दरकिनार कर दिया गया। अगर दर्शक इस बारे में जागरुक होते.. तो यह एक ऐसी फिल्म होती जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया होता।’
क्या था ‘हिट एंड रन’ केस? – ‘ये है जलवा’ 3 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी। वहीं, 28 सितंबर 2002 के दिन, सलमान को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था क्योंकि कार मुंबई में एक बेकरी से टकरा गई थी। इस घटना में बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। शुरुआत में, एक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, बाद में इस आरोप को हटा दिया गया था।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘ये है जलवा’ के फेल होने की वजह थी सलमान का ‘हिट एंड रन’ केस? अमीषा पटेल बोलीं- अच्छा कर सकती थी