Friday , November 22 2024 6:11 AM
Home / Entertainment / Bollywood / Ameesha Patel का ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप- गोविंदा को तारा सिंह बनाना चाहते थे, बेटे को प्रमोट किया

Ameesha Patel का ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप- गोविंदा को तारा सिंह बनाना चाहते थे, बेटे को प्रमोट किया


जहां एक तरफ ‘गदर 2’ की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सकीना यानी अमीषा पटेल चौंकानेवाले खुलासे किए जा रही हैं। ‘गदर 2’ के डायरेक्ट अनिल शर्मा के साथ उनकी अनबन पहले पार्ट के वक्त से ही थी, जिसे खुद एक्ट्रेस ने कबूल किया। ‘गदर 2’ की रिलीज के वक्त से ही अमीषा पटेल दिए गए इंटरव्यूज में कोई न कोई दावा कर रही हैं। अब उन्होंने अनिल शर्मा पर एक गंभीर आरोप लगाया है।
गोविंदा को तारा, ममता कुलकर्णी को सकीना बनाना चाहते थे अनिल शर्मा – अमीषा पटेल ने यह भी दावा किया कि अनिल शर्मा तो ‘गदर’ में सनी देओल की जगह गोविंदा और उनकी जगह ममता कुलकर्णी को लेना चाहते थे। वह बोलीं, ‘बहुत से लोग मुझसे मेरे और अनिल जी के रिलेशनशिप के बारे में पूछते रहे हैं। तो मैं बताना चाहूंगी कि हमारा रिश्ता कभी भी अच्छा नहीं रहा। लेकिन वह मेरी फैमिली के सदस्य की तरह हैं, और हमेशा रहेंगे। मेरा यानी सकीना का किरदार राइटर शक्तिमान ने लिखा था न कि अनिल शर्मा ने। मुझे ज़ी ने कास्ट किया था न कि अनिल शर्मा ने।’
शक्तिमान ने बनाई सकीना, अनिल शर्मा ने नहीं – अमीषा पटेल ने आगे बताया कि अनिल शर्मा, तारा सिंह के रोल में गोविंदा को साइन करना चाहते थे, लेकिन ज़ी को सनी चाहिए थे। ज़ी स्टूडियोज और सनी देओल की वजह से ही मैंने ‘गदर’ की। स्क्रिप्ट शक्तिमानजी ने लिखी थी। और सकीना को शक्तिमानजी ने क्रिएट किया था न कि अनिल शर्मा ने।’
उत्कर्ष शर्मा को लेकर यह बोल गईं अमीषा पटेल – अमीषा पटेल ने आगे यह कहकर चौंका दिया कि अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ में बेटे उत्कर्ष को ही प्रमोट किया, पर सारा प्यारा तारा और सकीना को मिला। एक्ट्रेस ने कहा कि उत्कर्ष बहुत ही स्वीट हैं और उसके पापा भी बहुत अच्छे हैं, जो उसे प्रमोट कर रहे हैं। लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स उसे साइन करें। कोई भी बेटा नहीं चाहेगा कि वह सिर्फ अपने पापा की फिल्मों में ही काम करता रहे।
अमीषा पटेल के अनिल शर्मा पर आरोप – वहीं इससे पहले अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर ‘गदर 2’ के शूट के दौरान टेक्नीशियंस और क्रे की पेमेंट न देने और मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाया था। ‘गदर 2’ की बात करें, तो 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अब 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म 22 दिनों में देशभर में 487.65 करोड़ रुपये कमा चुकी है।