Sunday , December 21 2025 8:17 PM
Home / Entertainment / Bollywood / Katrina Kaif से अटेंशन मिलने पर अजीब महसूस करते थे Vicky Kaushal, बोले- सोचता था मैं ही क्यों?

Katrina Kaif से अटेंशन मिलने पर अजीब महसूस करते थे Vicky Kaushal, बोले- सोचता था मैं ही क्यों?

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 2021 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, पर रिश्ते को छुपाकर रखा था। अब लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताया है कि शुरुआत में कटरीना से अटेंशन मिलने पर वह कैसा महसूस करते थे। विक्की ने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं होता था कि कटरीना उन्हें अटेंशन दे रही हैं। लेकिन जब एक्ट्रेस को जाना, तो उन्हें प्यार हो गया।
Vicky Kaushal ही नहीं, बल्कि Katrina Kaif भी उनकी और आकर्षित हो रही थीं, और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। विक्की हाल ही ‘वी आर युवाज़ के बी ए मैन यार’ एपिसोड में नजर आए। इसमें उन्होंने कटरीना को डेट करने से लेकर पर्सनल लाइफ और शुरुआत में मिली अटेंशन पर बात की।
अटेंशन मिलने पर विक्की कौशल को लगता था अजीब – विक्की कौशल ने कहा, ‘मुझे उस वास्तविकता के साथ तालमेल बिठाने में परेशानी हुई। वो फैक्टर भी कारण ही नहीं, जिनसे मैं कटरीना से प्यार कर बैठा। जब मैंने कटरीना को करीब से जाना तो प्यार हो गया। वह बगुत अच्छी इंसान हैं। और मुझे पता था कि मैं उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में पाना चाहूंगा। और कुछ मायने नहीं रखता है। सबसे पहले तो मुझे उनसे जो अटेंशन मिलती थी, उससे अजीब लगता था। मैं सोचता था कि हे, तुम ठीक तो हो? ऐसा नहीं था, कि मैं ज्यादा अटेंशन नहीं दे रहा था। बल्कि यह दोनों तरफ से था। वह बहुत ही कमाल की इंसान थीं, और अब भी हैं।’