Friday , November 22 2024 5:55 AM
Home / Entertainment / Bollywood / दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स से भी आगे निकल गए अमिताभ बच्चन, यूं ही नहीं बने ‘महानायक’

दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स से भी आगे निकल गए अमिताभ बच्चन, यूं ही नहीं बने ‘महानायक’


80 की उम्र, 50 साल से ज्यादा लंबा करियर और 100 से ज्यादा फिल्में, अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत का ‘महानायक’ यूं ही नहीं कहा जाता। उम्र के इस पड़ाव तक कैमरे के आगे डटे रहने वाले महान कलाकार विरले ही रहे हैं। आखिर कुछ तो खास है, ऐक्टिंग के इस ‘शहंशाह’ में। क्या हैं वो खूबियां, जानिए:
बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट के बाद घर बैठकर सुकून की जिंदगी बिताते हैं, बिग बी की दमदार मौजूदगी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह बरकरार है। ऐसे में, बॉलिवुड के इस महानायक को चिरयुवा नायक कहना भी गलत न होगा।
दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स से कैसे आगे निकल गए अमिताभ- इस उम्र में अमिताभ बच्चन की ये सक्रियता लोगों को हैरान भी करती है, जो वाजिब ही है। बढ़ती उम्र की शारीरिक चुनौतियों को छोड़ भी दें तो इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा वाली फिल्म इंडस्ट्री में खुद को इतने सालों तक प्रासंगिक बनाए रखना विरल उपलब्धि है। वह इंडस्ट्री के ऐसे इकलौते कलाकार हैं, जिनके लिए इस उम्र में भी मुख्य किरदार गढ़े जा रहे हैं। वरना उससे पहले बड़े-बड़े कलाकारों को भी एक उम्र के बाद लाख कोशिशों के बावजूद घर बैठना पड़ा। ऐसे में, ये सवाल भी उठता है कि अमिताभ में वे क्या गुर, क्या कला है, जो वे लंबी पारी के मामले में दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स से भी आगे निकल गए।
बदलावों को खुले बांहों से अपनाने में यकीन रखते हैं – इसमें कोई शक नहीं है कि ये सभी बेहतरीन अभिनेता थे, लेकिन अमिताभ की एक बड़ी खूबी यह है उन्हें वक्त से साथ कदमताल मिलाना बखूबी आता है। वे तमाम सीनियर सीटिजन्स की तरह यह नहीं सोचते कि हमारे जमाने में तो ऐसा होता था, बल्कि वे वक्त के साथ होने वाले बदलावों को खुले बांहों से अपनाने में यकीन रखते हैं।
फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया से दोस्ती – जैसे सोशल मीडिया को ले लीजिए, पुराने दौर के ज्यादातर लोगों ने जहां शुरू में फेसबुक, ट्विटर आदि को बेकार का शगल बताया, अमिताभ बच्चन ने एक उत्साही युवक की तरह इससे दोस्ती गांठ ली। वे ट्विटर पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव और फॉलो किए जाने वाले स्टार हैं। इसके अलावा, उन्हें फैंस को जोड़कर रखना भी खूब आता है।
अनूठी खूबियां अमिताभ को औरों से अलग बनाती हैं – अपने ब्लॉग से लेकर ट्विटर तक पर अमिताभ अपने फैंस को जवाब देते रहते हैं। वे उन्हें अपनी एक्सटेंडेड फैमिली मानते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐक्टर की सफलता में सबसे बड़ा हाथ फैंस का होता है। इसी तरह युवा पीढ़ी के कलाकारों को प्रोत्साहित करना, उनसे तालमेल बिठाना अमिताभ की एक और बड़ी खूबी है। जिस ऐक्टर की ऐक्टिंग उनको अच्छी लगती है, वे उन्हें अपने हाथ से लिखा प्रशस्ति पत्र और फूल जरूर भेजते हैं। साथी कलाकारों के जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी जैसे खास मौके पर उन्हें शुभकामनाएं देना भी नहीं भूलते। जबकि सोचिए, हम-आप में से कई अपने रिश्तेदारों तक का जन्मदिन भूल जाते हैं। बेहतरीन अदाकारी के अलावा ये अनूठी खूबियां अमिताभ को औरों से अलग बनाती हैं। शायद यही है कि इंडस्ट्री में तमाम सुल्तान और बादशाह आ जाने के बावजूद मायानगरी का यह शहंशाह अपने लंबे-ऊंचे कद के साथ डटा हुआ है।