Monday , December 22 2025 11:00 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कॉफी विद करण सीजन 8: करण जौहर के शो में सनी देओल की वापसी! भाई बॉबी संग सीजन 1 में नजर आए थे ‘गदर 2’ एक्टर

कॉफी विद करण सीजन 8: करण जौहर के शो में सनी देओल की वापसी! भाई बॉबी संग सीजन 1 में नजर आए थे ‘गदर 2’ एक्टर


करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ की जोरशोर से चर्चा हो रही है। ये शो एक दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार मेहमानों की जोड़ियां बहुत ही चुन-चुन कर बनाई गई हैं। जैसे ननद-भाभी यानी आलिया भट्ट और करीना कपूर की जोड़ी। जीनत अमान और नीतू सिंह जैसी दिग्गज हसीनाओं की जोड़ी। रोहित शेट्टी और अजय देवगन। यहां तक कि करण से 36 का आंकड़ा रखने वाली कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन को भी इनवाइट किया गया है। अब एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है कि ‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल करीब 18 साल बाद इस शो में हिस्सा लेंगे।
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का शो 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इसका पहला एपिसोड रात को 12 बजे देख सकते हैं। इस सीजन के पहले मेहमान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं। शो के पहले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ये झलक देखने को मिली है कि इस बार शो खूब मजेदार होने वाला है।