यशराज फिल्म्स की ‘स्पाई यूनिवर्स’ की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर बॉक्स ऑफिस मैदान पर तैयारी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी 5 नवंबर रविावार से हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’के इस साल के रेकॉर्ड को तोड़ भी सकती है। एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने पहले दिन के लिए अब तक करीब 6.48 करोड़ (sacnilk) की कमाई कर चुकी है। हालांकि, सलमान खान की इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 5 दिन और बचे हैं। ऐसे में कमाई के ये आंकड़े अभी तेजी से ऊपर बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
ऐसा माना जा रहा है बम्पर ए़वांस बुकिंग के बावजूद सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को कुछ नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। बता दें कि जहां बॉलीवुड की फिल्म आमतया शुक्रवार और हॉलीडे जैसे मौकों पर लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाने के लिए कई बार बुधवार या गुरुवार को भी रिलीज होती है, वहीं ‘Tiger 3’ ठीक दीपावली के ही दिन रविवार को रिलीज हो रही है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर 3’ ने दो दिनों में ही की करोड़ों की बम्पर एडवांस बुकिंग, फिर भी एक्सपर्ट्स को सता रहा बड़े नुकसान का डर