Friday , November 22 2024 3:34 PM
Home / Sports / आईसीसी इवेंट्स में भारत के लिए हमेशा न्यूजीलैंड काल के रूप में रहा है। वह हराकर करोड़ों दिलों को छलनी कर चुका है

आईसीसी इवेंट्स में भारत के लिए हमेशा न्यूजीलैंड काल के रूप में रहा है। वह हराकर करोड़ों दिलों को छलनी कर चुका है


भारतीय टीम बेजोड़ फॉर्म में है। विश्व कप में लगातार 9 मुकाबले जीतकर इतिहास भी रच चुकी है और अब वह सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टीम इंडिया भले ही कीवियों को फेस करने में नहीं डर रही हो, लेकिन आईसीसी विश्व कप जैसे बड़े मंचों पर उसका दिल टूटा है। न्यूजीलैंड ने न केवल 2019 विश्व कप सेमीफाइल में हराया था, बल्कि कई ऐसे और भी मौके रहे जब करोड़ों भारतीयों का दिल चूर-चूर किया। इस बार फिर आमने-सामने हैं तो उन बड़े मौकों पर मिली हार का दर्द ताजा हो उठता है।
आइए जानें 2000 के बाद कब-कब आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिलों को छलनी कर दिया…
दुबई में सुपर 12 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद बोल्ट और ईश सोढ़ी ने 5 विकेट शेयर करके भारत को 110/7 पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर आक्रमण करते रहे, क्योंकि साउदी ने केएल राहुल को 18 रन पर पवेलियन भेजा जबकि शर्मा 14 रन पर सोढ़ी का शिकार बने। सोढ़ी ने कोहली को भी 9 रन पर आउट कर दिया। हार्दिक पंड्या ने 23 रन बनाए और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। जवाब में 49 रन बनाने वाले डेरिल मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और कप्तान विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस हार के साथ भारत का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना तय हो गया था।
2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (साउथेम्प्टन): इंग्लैंड में भारत ने टेक दिए घुटने – आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने हराते हुए करोड़ों दिलों को छलनी कर दिया। भारत एक बार फिर टॉस हार गया और उसे पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने 5/31 का शानदार स्पैल दिया, जिससे भारत पहली पारी में कुल 217 रन ही बना सका। मोहम्मद शमी ने चार विकेट लेकर टीम की अगुवाई की और न्यूजीलैंड पहली पारी 32 रन की बढ़त के साथ 249 रन पर खत्म हुई। यहां भारत के पास संभलने का मौका था, लेकिन उसकी दूसरी पारी केवल 170 रन पर आउट हो गई। रोहित ने 30 रन बनाए जबकि पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, जैमीसन और नील वैगनर बेहद खतरनाक रहे। अब जीत के लिए सिर्फ 139 रनों की जरूरत थी। न्यूजीलैंड विलियमसन (89 रन पर 52*) और टेलर (100 रन पर 47*) के बीच एक और बेहतरीन साझेदारी की बदौलत चैंपियन बन गया।
2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल (मैनचेस्टर): धोनी का आखिरी मैच साबित हुआ – न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ एक रन के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल का विकेट गंवा दिया। हेनरी निकोल्स अधिक समय तक टिके रहे, लेकिन यह विलियमसन (95 में से 67) और रोस टेलर (90 में से 74) के बीच तीसरे विकेट की साझेदारी थी जिसने पारी को संभाला। कीवी ओअर ऑर्डर भी विफल रहा और टीम 8 विकेट पर 239 रन ही बना सकी। दिलचस्प बात यह थी कि बारिश के कारण 46.1 ओवर के बाद पारी रोक दी गई और अगले दिन फिर खेल शुरू हुआ। ऐसा लग रहा था भारत इस लक्ष्य का आसानी से पा लेगा। मैच के दूसरे दिन जब भारत बल्लेबाजी करने आया तो बादल छाए हुए थे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों (केएल राहुल, रोहित शर्मा और कोहली सभी ने एक-एक रन बनाया) को आउट करते हुए भारत को सनसनीखेज हार के लिए मजबूर किया। ऋषभ पंत और पंड्या ने 32-32 रन बनाए, जबकि धोनी और जडेजा ने क्रमशः 50 और 77 रन बनाए। लेकिन यह पर्याप्त नहीं था, क्योंकि भारत 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गया। धोनी का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
2016 विश्व टी20 (नागपुर): 127 रनों का लक्ष्य नहीं फतह कर पाया भारत – न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोरी एंडरसन ने 42 में से सर्वाधिक 34 रन बनाए। भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर मेहमान टीम को 20 ओवरों में 126/7 पर रोक दिया। अश्विन रविचंद्रन, आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की। उम्मीद की जा रही थी कि भारत के लिए यह आसान लक्ष्य होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (30 में से 30), कोहली (27 में से 23) और अश्विन (10 में से 10) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया। मेजबान टीम 18.1 ओवर में 79 रन पर आउट हो गई और उसे 47 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
2000 आईसीसी नॉकआउट फाइनल (नैरोबी): जीतते-जीतते हार गया भारत – पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत को दमदार शुरुआत दी। कप्तान ने 117 रन बनाए, वहीं तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी में 69 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद सबकुछ तबाह हो गया, क्योंकि मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। भारत 50 ओवरों में 6 विकेट पर 264 रन ही बना पाया। जवाब में न्यूजीलैंड एक वक्त 5 विकेट पर 132 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद ने गेंद से मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस हैरिस ने भी न्यूजीलैंड के लिए 72 गेंदों में 46 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।