Sunday , August 3 2025 1:12 PM
Home / Entertainment / सोफी टर्नर ने शेयर किया वीडियो, कॉमेंट सेक्शन को रखा ऑफ, पति जो जोनस संग सेपरेशन के ऐलान के बाद पहला पोस्ट

सोफी टर्नर ने शेयर किया वीडियो, कॉमेंट सेक्शन को रखा ऑफ, पति जो जोनस संग सेपरेशन के ऐलान के बाद पहला पोस्ट


सोफी टर्नर और जो जोनस चार साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं। इस कपल ने 6 सितंबर को ज्वॉइंट स्टेटमेंट में अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की। इसके तुरंत बाद खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा और सोफी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। और अभी एक दिन पहले सोफी ने नया वीडियो शेयर किया है, लेकिन इसके कॉमेंट सेक्शन को ऑफ ही रखा। जो से अलगाव के ऐलान के बाद ये उनका पहला पोस्ट है।
सोफी टर्नर ने 6 सितंबर को जो जोनास के साथ सेपरेशन की अनाउंसमेंट का ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर किया था। अब ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्ट्रेस ने ग्लोबल वॉर्मिंग के बारे में जागरुकता बढ़ाते हुए वीडियो पोस्ट किया, लेकिन कॉमेंट सेक्शन को ऑफ ही रखा।