
ICC वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया। 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का जबरदस्त मैच हुआ। सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और रजनीकांत सहित तमाम हस्तियां मैच देखने पहुंचीं। विराट कोहली के शतक और मोहम्मद शमी की ताबड़तोड़ गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ने ये मैच लपक लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच जीतने के बाद अमिताभ बच्चन भी खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूरी टीम को बधाई दी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो एक चूक कर बैठे हैं। क्योंकि इसी ट्वीट की वजह से अब लोग उनसे हाथ-पैर जोड़कर फाइनल मैच ना देखने की गुजारिश कर रहे हैं!
Amitabh Bachchan ने ट्वीट किया था, ‘जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं!’ बस इसी ट्वीट के बाद बिग बी चर्चा में आ गए हैं। ढेरों मीम्स बनने लगे। किसी ने तो ‘पनौती’ की बात भी लिख दी। आइये जानते हैं कि इस पर लोगों का क्या-क्या रिएक्शन आया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website