Thursday , March 13 2025 12:38 PM
Home / Off- Beat / ऑफिस की छत से अचानक गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी
The quickest way to break up a staff meeting

The quickest way to break up a staff meeting.

Posted by Shanghaiist on Friday, October 12, 2018

ऑफिस की छत से अचानक गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी


China में स्टाफ मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट लंबा अजगर जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। दक्षिणी चीन के बैंक में मीटिंग चल रही थी और अचानक पंखे से अजगर गिर गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। गिरते ही सांप इधर-उधर भागने लगा। देखते ही बैंक के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. किसी को समझ नहीं आया कि करना क्या चाहिए।
ABC News की खबर के मुताबिक, ये घटना पिछले शुक्रवार को नानिंग सिटी में चीनी इंडस्ट्री एंड कमर्शियल बैंक के जिन चेंग ब्रांच में हुआ। 11 सेकंड का ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है। लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। Shanghaiist की खबर के मुताबिक, अजगर का पता चलते ही बैंक स्टाफ ने वाइल्डलाइफ के लोगों को बुलाया. जिन्होंने अजगर पर काबू पाया। बैंक स्टाफ के मुताबिक, ये अजगर पास के फूल मार्केट से बिल्डिंग में आया था।