Wednesday , December 24 2025 9:33 PM
Home / News / अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में नर्सिंग होम में धमाका, 2 की मौत, मलबे में फंसे लोग

अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में नर्सिंग होम में धमाका, 2 की मौत, मलबे में फंसे लोग

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक नर्सिंग होम में जोरदार धमाका हुआ है, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। कई लोग मलबे के अंदर फंस गए हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक नर्सिंग होम में जोरदार धमाका हुआ है, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों ने बताया कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका ब्रिस्टल टाउनशिप में ब्रिस्टर हेल्थ एंड रिहैब सेंटर में हुआ। यह इलाका फिलाडेल्फिया से लगभग 32 किमी उत्तर-पूर्व में है। धमाका जब हुआ, उस समय एक यूटिलीटी क्रू गैस लीक की तलाश में अंदर था। कई घंटे बाद भी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने धमाके के कई घंटे बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।
एपी ने पुलिस लेफ्टिनेंट सीन कॉस्ग्रोव के हवाले से कहा कि उन्हें नहीं पता कि कोई लापता है या नहीं। इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स, आस-पास के लोगों और स्टाफ ने निवासियों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों से उन्होंने बताया कि इस समय बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
दोपहर करीब 2 बजे हुआ धमाका – बक्स काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार दोपहर लगभग 2:17 बजे (स्थानीय समयानुसार) धमाके की रिपोर्ट मिली और बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। पेन्सिल्वेनिया इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की प्रवक्त रुथ मिलर ने कहा कि उनकी एजेंसी को बताया गया है कि लोग अंदर फंसे हुए हैं।
नर्सिंग होम से गैस लीक की मिली थी खबर – स्थानीय गैस यूटिलिटी PECO ने कहा कि उनकी टीमें दोपहर 2 बजे के बाद नर्सिंग होम में गैस की गंध की रिपोर्ट पर पहुंची थीं। यूटिलिटी ने एक बयान में कहा, जब टीम मौके पर थी, तो सुविधा केंद्र में एक धमाका हुआ। PECO टीमों ने फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुविधा केंद्र में गैस और बिजली सेवा बंद कर दी।