Wednesday , October 15 2025 2:27 PM
Home / Off- Beat / गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने को जलाईं मोमबत्‍ती, लड़की के हां बोलने से पहले ही खाक हो गया घर

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने को जलाईं मोमबत्‍ती, लड़की के हां बोलने से पहले ही खाक हो गया घर


आपने अक्सर शादी से पहले बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के कईं किस्से सुनें और देखें होंगे लेकिन साउथ यॉर्कशायर में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एस शख्स ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए घर को मोमबत्तियों से सजा दिया, लेकिन हां कहने से पहले ही घर खाक हो गया।
दरअसल ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खूब सारी मोमबत्‍ती खरीदीं। उसने इन मोमबत्तियों को पूरे घर में सजाया। गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए पूरे घर में लाइट्स लगाईं। पूरे घर को सजाने के लिए गुब्‍बारों का सहारा लिया गया। घर पर गर्लफ्रेंड को लाने से पहले उसने मोमबत्तियां भी जला दीं। जैसे ही शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेने गया, जो इस रोमेंटिक मोमेंट के लिए तैयार हो रही थी। आते ही देखा कि घर में आग लगी हुई है। उसने टी लाइट्स और मोमबत्तियों को दूर नहीं रखा था, जिसके कारण आग लगी। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।