
हॉलीवुड एक्टर टायलर चेज को हाल ही में सड़क पर फटे-पुराने कपड़ों में देखा गया जिसके बाद हर कोई उन्हें देख सन्न रह गया। उन्होंने ‘नेड की डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में काम किया है और उनकी ये हालत हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर उनके साथ हुआ क्या!
एक्टर टायलर चेज ने ‘नेड की डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में बाल कलाकार के रूप में काम किया। उनका जन्म 6 सितंबर, 1989 को अमेरिका के एरिजोना में हुआ था। अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हुए टायलर ने कई फिल्मों में काम किया। कई सालों तक वे इंडस्ट्री से गायब रहे और सितंबर 2025 में एक इन्फ्लुएंसर ने उन्हें सड़कों पर रहते हुए देखा।
कैलिफोर्निया के रिवरसाइड की सड़कों पर फटे-पुराने कपड़ों में टायलर को पहचानना मुश्किल था। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फिर से वही बात सामने आई है। उनकी इस बदली हुई हालत को लेकर शहर भर में चर्चा हो रही है और लोग उनके बारे में चिंतित हैं। आइए जानते हैं कि आखिर उस बाल कलाकार के साथ क्या हुआ, जिसने कभी अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था।
हॉलीवुड एक्टर के साथ क्या हुआ! – इससे पहले कि हम टायलर चेज के साथ क्या हुआ, इसके बारे में जानें, आइए ग्लैमर की दुनिया में उनके करियर पर एक नजर डालते हैं। IMDb के आंकड़ों के अनुसार, टायलर का पहला रोल निकलोडियन के ‘नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में था, जो 2004 से 2007 तक तीन सीजन के साथ प्रसारित हुआ। खबरों के मुताबिक, उन्हें प्रोस्काउट ने खोजा था। इसके अलावा, उन्हें कई फिल्मों में देखा गया।
टायलर चेज फटे-पुराने कपड़ों में – इसके बाद, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें टायलर चेज फटे-पुराने कपड़े पहने और अपनी पैंट पकड़े हुए कहीं से बाहर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एक महिला से बातचीत की जिसने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी डिज्नी के किसी प्रोजेक्ट में काम किया है। इस पर टायलर ने मुस्कुराते हुए बताया कि वह ‘नेड की डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में बाल कलाकार थे। इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों को टायलर के स्वास्थ्य और सेहत को लेकर चिंतित कर दिया।
लोगों के कारण मायूस थे एक्टर – टायलर चेज के साथ क्या हुआ, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन 2015 का एक वीडियो फिर से सामने आया है जिसमें उन्हें अपने इवेंट में लोगों के न आने पर दुख जताते देखा गया है। उसी वीडियो में उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर (बीपीडी) से पीड़ित होने की बात कही है, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी कविताओं में भी किया है। एक इन्फ्लुएंसर ने उन्हें सड़क पर देखा, जिसके बाद GoFundMe पर एक फंडरेजिंग अभियान शुरू किया गया, जिससे लगभग 1.6 मिलियन KRW जुटाए गए। उनके परिवार ने बताया कि एक्टर को पैसों की नहीं, बल्कि चिकित्सा सहायता की जरूरत है।
Home / Entertainment / Disney के शो का चाइल्ड एक्टर, फटे-पुराने कपड़ों में जीने को मजबूर, कोई पूछने वाला नहीं, टायलर की ये हालत कैसे!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website