Thursday , January 15 2026 10:07 PM
Home / Sports / बांग्लादेश में क्रिकेटरों की हड़ताल से संकट, नहीं हुए मैच, बोर्ड झुका, डायरेक्टर को नोटिस दिया

बांग्लादेश में क्रिकेटरों की हड़ताल से संकट, नहीं हुए मैच, बोर्ड झुका, डायरेक्टर को नोटिस दिया


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने क्रिकेटरों के बायकॉट की धमकी के बाद आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। बीसीबी ने अपने डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम के विवादित ‘इंडिया एजेंट’ कमेंट पर बांग्लादेशी क्रिकेटरों से खेद जताते हुए माफी मांगी है। साथ ही इस्लाम को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि इस मुद्दे पर एकजुट हुए बांग्लादेशी क्रिकेटर फिलहाल शांत होते हुए नहीं दिख रहे हैं। क्रिकेटरों की संस्था CWAB ने नजमुल इस्लाम के इस्तीफा देने तक बायकॉट जारी रहने का ऐलान किया है। इसके चलते ढाका क्रिकेट लीग में गुरुवार सुबह के लिए शेड्यूल चारों मैच शुरू नहीं हो पाए हैं। साथ ही गुरुवार शाम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैचों पर भी संकट खड़ा हो गया है।
बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निष्कासित करने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग रखी हुई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिलहाल ये मांग नहीं मानी है। इसे लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने बयान दिए थे, जिसके बाद बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल समेत कई क्रिकेटरों को ‘इंडिया एजेंट’ कहकर पुकारा था। इस पर क्रिकेटर भड़के हुए हैं।