Wednesday , November 26 2025 3:58 PM
Home / News / खामेनेई पर होगा जानलेवा हमला… ईरान को सता रहा सुप्रीम लीडर की हत्या का डर, 2 देशों पर लगाया साजिश रचने का आरोप

खामेनेई पर होगा जानलेवा हमला… ईरान को सता रहा सुप्रीम लीडर की हत्या का डर, 2 देशों पर लगाया साजिश रचने का आरोप


इस साल जून में इजरायल और ईरान के युद्ध के दौरान भी खामेनेई के निशाने पर होने की बात कही गई थी। यहां तक कि उनकी मौत की अफवाह तक युद्ध के दौरान उड़ी थी, बाद में खामेनेई सामने आए थे।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की हत्या की जा सकती है। ईरान की इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि खामेनेई की हत्या और देश को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है। इस कथित साजिश में अमेरिका और इजरायल शामिल हैं। इंटेलिजेंस मिनिस्टर इस्माइल खतीब ने स्पष्टतौर पर कहा कि दुश्मन देश सुप्रीम लीडर को निशाना बनाना चाहते हैं। ये चेतावनी ऐसे समय आई है, जब ईरान की इजरायल और अमेरिका से तनातनी बढ़ी हुई है। दोनों देशों से इस साल ईरान का सैन्य संघर्ष हो चुका है।
ईरान की ISNA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंटेलिजेंस मिनिस्टर इस्माइल खतीब ने शनिवार को कहा कि दुश्मन देश सुप्रीम लीडर की हत्या की कोशिश और हमलों से तेहरान को निशाना बनाने में लगा है। ये पहली बार नहीं है, जब तेहरान की ओर से विदेशी ताकतों पर देश और खामेनेई के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। ईरान की ओर से अमेरिका और इजरायल पर इल्जाम लगाए जाते रहे हैं। अमेरिका और इजरायल भी ईरान पर तमाम आरोप लगाते हैं।