Tuesday , July 1 2025 2:36 PM
Home / Video / पाकिस्तान में पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा कहर, सेल्फी ले रहे थे तभी आई तेज बाढ़, 9 लोग बहे, वीडियो

पाकिस्तान में पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा कहर, सेल्फी ले रहे थे तभी आई तेज बाढ़, 9 लोग बहे, वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 16 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पड़ा है, जहां 36 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ ने कहर ढा रखा है। देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक परिवार के लिए पिकनिक की सैर बेहद दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई, जब स्वात नदी में आई अचानक बाढ़ के चलते समूह के 9 सदस्यों की मौत हो गई। शुक्रवार को हुई घटना का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह तेज बहाव में घिरा दिखाई दे रहा है और एक-एक कर बहने लगता है। घटना के बाद राहत और बचाव कर्मियों ने अभियान शुरू किया है।
पाकिस्तान के रेस्क्यू सेवा 1122 के महानिदेशक शाह फहद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि पांच अलग-अलग जगहों पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और बचाव टीम के 80 कर्मी तलाशी अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। समूह के एक सदस्य ने एजेंसी को बताया कि वे लोग नाश्ता कर रहे थे और बच्चे पानी में खेलने और सेल्फी लेने में लगे हुए थे।
सेल्फी ले रहे थे तभी आई बाढ़ – उन्होंने कहा, ‘वे सेल्फी लेने गए थे। उस समय वहां बहुत पानी नहीं था। अचानक से बाढ़ आ गई और बच्चों को बहा ले गई। पानी का बहाव देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे बांध टूट गया है।’ उन्होंने बताया कि पीड़ितों को बचाव दल के आने के लिए दो घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा। बचाव अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे के आसपास डूबने की सूचना मिली।
पीएम शहबाज ने जताया दुख – प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में शहबाज ने कहा कि अधिकारियों से नदियों और नालों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया गया है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 16 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो गई।