Saturday , July 27 2024 8:57 PM
Home / Sports / जानिए रियो ओलंपिक 2016 के बारे में कुछ खास बातें

जानिए रियो ओलंपिक 2016 के बारे में कुछ खास बातें

rio
ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरो में रियो ओलंपिक 2016 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए है। जहां देश और दुनिया के कई खिलाड़ी जीत के लिए आपस में भिड़ते दिखेंगे। आईए आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे बड़े खेल रियो ओलंपिक के बारे में ….

इतने देश ले रहे है ओलंपिक में भाग
रियो ओलंपिक में विश्व के 206 देशों के 10,500 खिलाड़ी भाग ले रहे है। 17 दिन चलने वाले इस खेल में 42 गेम्स खेली जाएगी। जीतने वाले खिलाड़ी को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। इन मेडलों की इस बार संख्या 2102 रखी गई है।

बतां दे कि पहली बार ओलंपिक दक्षिण अमेरिकी देश में हो रहा है। रियो के मराकाना स्टेडियम की कुल 78,000 क्षमता है जो खेलों का मुख्य वेन्यू होंगा। खेलों के आयोजन पर करीब 11.6 अरब का खर्च होगा। 10 रिफ्यूजी ओलंपिक टीम सदस्य जो ओलंपिक के झंडे तहत हिस्सा लेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 85,000 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

इस बार गोल्फ और रग्बी को भी ओलंपिक में जगह दी गई है। गोल्फ को 112 साल बाद खेल में शामिल किया गया जबकि 92 साल पहले रग्बी को जगह मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *