Thursday , December 25 2025 9:05 PM
Home / News / यमन में छिड़ी भीषण जंग, हूती नहीं इस बार सऊदी अरब और UAE आमने-सामने, सुन्नी गठबंधन में क्यों टकराव

यमन में छिड़ी भीषण जंग, हूती नहीं इस बार सऊदी अरब और UAE आमने-सामने, सुन्नी गठबंधन में क्यों टकराव


यमन के सबसे बड़े प्रांत हद्रामौत में यूएई और सऊदी समर्थित सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया है। हद्रामौत में बुधवार सुबह से बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं। यूएई समर्थित मिलिशिया अल-घुराफ इलाके की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है।
यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा है। यमन के तेल से भरपूर हद्रामौत इलाके में यूएई के समर्थन वाली मिलिशिया सेना अहम इलाकों पर कब्जा कर रही है, जहां पहले सऊदी सपोर्ट वाली यमन की भगोड़ी सरकार का नियंत्रण था। गुरुवार को हिंसक झड़पें हुईं, जब यूएई समर्थित मिलिशिया अल-घुराफ इलाके की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही थीं। ईरानी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। स्थानीय लोगों द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में यूएई समर्थित मिलिशिया सेयुन में प्रेसिडेंशियल पैलेस पर धावा बोलते हुए दिख रही हैं।
इसके पहले 3 दिसम्बर को UAE समर्थित सेना ने दूसरे सबसे बड़े शहर सेयुन पर कब्जा की घोषणा की थी। इसके बाद से यमन के सबसे बड़े प्रांत हद्रामौत में यूएई और सऊदी समर्थित सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया है। हद्रामौत में बुधवार सुबह से बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं, जिसमें तोपों का भी इस्तेमाल हुआ है।