Friday , October 4 2024 2:18 PM
Home / Off- Beat / एक एेसा गांव, जहां सिर्फ रहते है बलात्कारी

एक एेसा गांव, जहां सिर्फ रहते है बलात्कारी

17
गांव का नाम सुनते ही सभी को खेत खलिहान याद आ जाते है लेकिन एक एेसा गांव भी है जहां कोई जाना नहीं चाहता। क्या आप भी जानना चाहते है कि कौन सा है यह गांव? आप यह सोच रहे होगें कि कोई इस गांव में क्यों नहीं जाना चाहता? इस गांव में लोग इसलिए नहीं जाना चाहते क्योंकि यहां सिर्फ बलात्कारी रहते है।

यह गांव फ्लोरिडा से 2 मील की दूरी पर बसा हुआ है। मिरेकल नाम के इस गांव में 200 लोग रहते है जो सभी बलात्कारी है। दरअसल, इस गांव में सेक्स क्राइम करने वालो के लिए सख्त नियम कानून है। यहां पर दुष्कर्म करने वाले मुजरिमों को स्कूल, बस स्टॉप या आम रिहायशी इलाकों से दूर रखा जाता है। इस गांव के लोग सारा काम खुद करते है। यहां की सरकार एेसे लोगों को एक मौका देती है जो हिंसक अपराधी नहीं है और सुधरना चाहते है।