Thursday , January 15 2026 1:36 AM
Home / News / थाईलैंड में भयानक हादसा, क्रेन गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 22 लोगों की मौत, कई घायल

थाईलैंड में भयानक हादसा, क्रेन गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन, 22 लोगों की मौत, कई घायल


थाईलैंड में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी AFP ने बताया कि एक क्रेन गिरने के चलते ट्रेन पटरी से उतर गई। यह ट्रेन थाईलैंड की राजधानी से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे बैंकॉक से 230 किमी दूर उत्तर पूर्व में रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ।स्थानीय पुलिसकर्मी और बचाव दल रेस्क्यू के काम में लगे हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे वाली जगह पर हाई-स्पीड ट्रेन लाइन के लिए निर्माण का काम चल रह था। जैसे ही बैंकॉक से आ रही ट्रेन वहां पहुंची, कंस्ट्रक्शन क्रेन सीधी उसके ऊपर जा गिरी। क्रेन गिरने के चलते ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कुछ डिब्बों में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
थाईलैंड सरकार ने जारी किया बयान- थाईलैंड की सरकार ने एक्स पर एक बयान जारी कर हादसे के बारे में जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि ‘आज सुबह (14 जनवरी) 9.05 बजे सिखिउ, नखोन रत्चासिमा में हाई स्पीड रेल ब्रिज के लिए इस्तेमाल होने वाली कंस्ट्रक्शन क्रेन चलती हुई पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। कई डिब्बों में फंसे हुए हैं। कई बचाव दल मौके पर भेजे गए हैं।’
79 लोग हादसे में घायल – थाई पुलिस ने एक बयान में 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 79 लोग हादसे में घायल हुए हैं। घायलों में 8 की हालत गंभीर है। थाईलैंड रेलवे ने बताया कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे। यह संख्या सीटिंग प्लान के हिसाब से बताई गई है। असली संख्या अलग हो सकती है। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री पिपट रचकिटप्रकर्ण ने हादसे के कारणों की पूरी और व्यापक जांच के आदेश दिए हैं।