Sunday , December 21 2025 4:12 AM
Home / News / पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका…भारत के लिए अमेरिका से भर-भरकर आ रहे बंकर फाड़ने वाले स्मार्ट गोले

पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका…भारत के लिए अमेरिका से भर-भरकर आ रहे बंकर फाड़ने वाले स्मार्ट गोले


अमेरिका ने भारत को दो प्रमुख सैन्य बिक्री को मंज़ूरी दे दी है, जिससे अनुमानित 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की FGM-148 जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल प्रणाली और M982A1 एक्सकैलिबर प्रिसिज़न-गाइडेड आर्टिलरी प्रोजेक्टाइल की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (DSCA) ने प्रस्तावित लेनदेन के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित करते हुए आवश्यक प्रमाणन प्रदान कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत द्वारा इनकी तत्काल खरीद के लिए अनुरोध किए जाने के बाद अमेरिका ने बड़ी मात्रा में भारत को सटीक-निर्देशित गोला-बारूद और टैंक रोधी जेवलिन मिसाइलों की आपूर्ति को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस को इस आगामी कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी दे दी है। भारत मई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद इमरजेंसी रूट के तहत अमेरिका से एक्सकैलिबर सटीक गोला-बारूद गोला-बारूद और जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइलें खरीद रहा है, ताकि दुश्मन के खिलाफ सशस्त्र बलों को मजबूत किया जा सके। इसके साथ ही इस खरीद से पाकिस्तान के खिलाफ गोलाबारी में खर्च हुए गोला-बारूद की भरपाई की जा सके।
एक्सकैलिबर राउंड गोले हॉवित्जर से दागे जाते हैं – द इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने के बाद एक्सकैलिबर राउंड की तत्काल जरूरत थी। इनका इस्तेमाल नियंत्रण रेखा (LOC) के पार आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के लिए किया गया था। एक्सकैलिबर राउंड M777 155 मिमी अल्ट्रालाइट हॉवित्जर से दागे जाते हैं और बंकरों जैसे किलेबंद ठिकानों सहित 30 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्यों को सटीक रूप से भेद सकते हैं। ये तोपें टाइटेनियम और एल्युमिनियम से बनी होने के नाते बेहद हल्की होती हैं। दुश्मन के खिलाफ ये तेजी से मार करती हैं।