वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में बैंक ऑफ अमेरिका के एक एटीएम का ताला कुछ दिनों से खराब था। बैंक के बुलावे पर एक ठेकेदार उसे ठीक करने पहुंचा।
उसने एटीएम खोला और मशीन के अंदर बैठकर उसे ठीक करने लगा। अचानक दरवाजा बंद हो गया और वह उसी में फंस गया। उसके पास सिर्फ कागज और पेन ही थे। उसने अंदर से मदद को आवाज लगाई लेकिन किसी ने उसे सुना नहीं। फिर उसने कागज में मदद का संदेश लिखा और रसीद निकालने वाले सुराख से बाहर उसे किया। वह कई घंटों तक वहां फंसा रहा। उसकी मदद के लिए डाली गई पर्ची को देखकर कई लोगों को मजाक लगा।
हालांकि अंदर बंद ठेकेदार ने हिम्मत नहीं हारी, और पर्ची से मदद की गुहार लगाता रहा। अंततः पर्ची देख एक व्यक्ति ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे छह घंटे बाद बाहर निकाला।
कॉर्प्स क्रिस्टी पुलिस के सीनियर अधिकारी ने रिचर्ड ओल्डेन ने कहा, यह अपने तरह का पहला मामला था जब कोई कर्मचारी एटीएम रूम में फंसा। वह अपना मोबाइल ट्रक में छोड़ गया था, इसलिए मदद के लिए उसके पास कोई और चारा नहीं बचा था। शुरू में लोगों को लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है।