
कोरियन एयर की एक फ्लाइट के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स की तेज़ प्रतिक्रिया से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोरियन एयर की एक फ्लाइट के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स की तेज़ प्रतिक्रिया से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @crazyclipsonly नामक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें यात्री को इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश करते हुए और क्रू मेंबर्स को उसे रोकते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो अब वायरल हो चुका है।
यात्री ने किया विरोध – इस घटना के दौरान जब उड़ान के बीच एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो विमान में बैठे अन्य यात्री घबराए। वीडियो में दिखता है कि एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स तुरंत हरकत में आए और यात्री को दरवाजे से दूर खींचने की कोशिश की। हालांकि यात्री ने इसका विरोध किया, फिर भी क्रू की पांच सदस्यीय टीम ने उसे रोकने में कामयाबी हासिल की और एक बड़ा हादसा टल गया।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना – यह पहली बार नहीं है कि कोरियन एयर की फ्लाइट में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले, 8 नवंबर को भी बैंकॉक से सियोल जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। उस वक्त, उड़ान के शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद, यात्री ने दरवाजे के हैंडल को पकड़ने की कोशिश की थी। घटना के दौरान, यात्री ने क्रू मेंबर्स से सहयोग नहीं किया और उन्हें धमकियां भी दीं। लेकिन कोरियन एयर के कर्मचारियों ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से स्थिति को काबू में कर लिया।
कंपनी ने जारी किया बयान – कोरियन एयर ने इस घटना के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया और सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह हमेशा यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और फ्लाइट के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित करती है।
Home / Video / हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा शख्स, एयर होस्टेस उसकी तरफ दौड़ी और…
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website