Tuesday , October 14 2025 5:20 PM
Home / Off- Beat / एक आदमी ने को बीयर केन का संग्रह करने का खासा शौक था।

एक आदमी ने को बीयर केन का संग्रह करने का खासा शौक था।

इसके चलते उसने बीते 40 वर्षों में 9 हजार से अधिक केन का कलेक्‍शन किया लेकिन अब उसने बीयर का अंतिम आर्डर दे दिया है।

नार्थ समरसेट के रहने वाले रिटायर्ड बैंकर निक वेस्‍ट को यह शौक 1975 में लगा था जब उनकी होने वाली पत्‍नी डेबोरा ने उन्‍हें बीयर पर आधारित एक किताब दी थी।

लेकिन जल्‍द ही यह शौक एक जुनून बन गया और निक इंटरनेट पर बैठकर घंटों बीयर की नई केन के बारे में सर्च करने लगे।

वे रोज रात को नई नई बीयर पीकर देखते और खाली बोतलों को संग्रह में शामिल कर लेते।

उनके घर में खाली कैन का जो कलेक्‍शन है वह एक तरह से एक बड़ी लाइब्रेरी की तरह दिखता है।

निक ने अपने घर के एक हिस्‍से को बीयर कैन लाइब्रेरी का नाम भी दे रखा है।

 

लेकिन अब जबकि उनकी पत्‍नी डेबोरा ने उन्‍हें चेताया है कि यह शौक हद से बाहर हो रहा है तो उन्‍होंने अब इसे खत्‍म करने का फैसला ले लिया है।

 

निक और उनकी पत्‍नी डेबोरा बैंक की नौकरी से रिटायर्ड हुए हैं और अब उन्‍होंने इस कलेक्‍शन को खत्‍म करने की ठान ली है। डेबोरा ने बताया कि हम अपने घर में जगह भी बनाने की सोच रहे थे।

 

हमारी आय भी अब पहले से घट गई है। हमारे इस कलेक्‍शन में बच्‍चों को कोई रुचि नहीं है और हमारी उम्र भी अब बढ़ती जा रही है। ऐसे में बेहतर है कि अब हम इसे अलविदा कह दें।