Monday , August 4 2025 1:26 AM
Home / Entertainment / क्रिसमस पर बियॉन्‍से के बचपन के घर में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची वहां रह रही फैमिली

क्रिसमस पर बियॉन्‍से के बचपन के घर में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची वहां रह रही फैमिली


मशहूर अमेरिकी सिंगर, सॉन्‍ग राइटर और बिजनसवमुन बियॉन्‍से के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन दुख भरी खबर लेकर आया। टेक्‍सस के ह्यूस्‍टन में सिंगर के बचपन के घर में क्रिसमस की सुबह भयंकर आग लग गई। इस कारण घर को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक, बियॉन्‍से का दो मंजिला घर सोमवार, 25 दिसंबर की आधी रात 2 बजे आग की लपटों में घिर गया। सिंगर पांच साल की उम्र तक इस घर में रही हैं। हालांकि, अभी इस घर में दो बच्चों के साथ एक कपल रहता है। अच्‍छी बात यह है कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग के फैलने से पहले सब समय रहते घर से बाहर निकल गए थे।
आग लगने की खबर ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट को रात 2 बजे ही लगी, जिसके बाद एक टीम तत्‍काल वहां पहुंच गई। अच्‍छी बात यह रही कि आग पर 10 मिनट के भीतर ही काबू पा लिया गया। फायर डिपार्टमेंट के चीफ जस्टिन बार्न्स ने कहा, ‘हमारे साथ‍ियों ने बहुत अच्छा काम किया। हमने 10 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया। आग के कारण सबसे ज्‍यादा नुकसान दूसरी मंजिल को हुआ है। अच्‍छी बात यह भी थी कि आग इसी मंजिल तक सीमित थी। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।’