Wednesday , October 15 2025 7:04 AM
Home / Off- Beat / एक बंदर ने कुत्ते के बाल किए साफ, लोग बोले-सीखो कुछ

एक बंदर ने कुत्ते के बाल किए साफ, लोग बोले-सीखो कुछ


कुत्ते और बंदर की दोस्ती – कुत्ते बड़े वफादार होते हैं। बंदर उस्ताद होते हैं। कुत्तों में चालाकी नाम की चीज होती ही नहीं। जबकि बंदर होते ही टेढ़ी खीर हैं। अब दोनों में भला दोस्ती हो तो कइसे हो। लेकिन होती है। एक वीडियो सामने आया है। इसमें बंदर की प्रजाति का बबून बंदर कुत्ते के बाल साफ कर रहा है।