Monday , October 13 2025 1:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जुबीन गर्ग की मौत मामले में मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक पर हत्या का केस दर्ज, एक एक्ट्रेस समेत 4 लोग गिरफ्तार​

जुबीन गर्ग की मौत मामले में मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक पर हत्या का केस दर्ज, एक एक्ट्रेस समेत 4 लोग गिरफ्तार​


सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर के अलावा फेस्टिवल आयोजक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। एक एक्ट्रेस और जुबीन गर्ग के ड्रमर को भी गिरफ्तार किया गया है।
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को बुधवार, 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और गुवाहाटी लाकर कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा असम पुलिस ने जुबीन गर्ग के ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी और एक्ट्रेस अमृतप्रभा महांता को भी गिरफ्तार किया है। शेखर ज्योति और अमृतप्रभा को लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया।
अभी तक जुबीन गर्ग की मौत केस में चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। हाल ही जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने पति के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर शक जताया था और कहा था कि सिंगापुर में जो हादसा हुआ, उसमें उनका हाथ हो सकता है। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों पर शक है।