
चीन के झेजियांग प्रांत के निंगबो शहर में आर्किटेक्ट्स ने एक ऐसा स्कूल डिजाइन किया है जो छात्रों के तनाव को दूर करता है। ह्यूजेस बोर्डिंग हाई स्कूल का परिसर इतना सुंदर है कि छात्रों को यहां समय का पता ही नहीं चलता। सपने देखने के लिए एक विशेष एकांत स्थान है और कक्षा चार दीवारों से नहीं, बल्कि पेड़-पौधों की हरियाली से घिरी हुई है। परिसर के रास्ते हरियाली से भरे हैं। जहां छात्र दोस्तों और किताबों के साथ बैठे नजर आते हैं और कई कक्षाएं खुली हवा वाली हैं।
इस बिल्डिंग के आर्किटेक्ट एप्रोच डिजाइन स्टूडियो के आर्किटेक्ट डी मा कहते हैं- हमने ज्यादा जगह इस्तेमाल करने की बजाय ज्यादा खाली जगह बनाने पर फोकस किया। जहां छात्र सुंदरता और सकून का अनुभव कर सकते हैं। हमने परिसर में हरियाली के लिए ज़िगज़ैग पैटर्न का उपयोग किया है। ताकि आप जहां भी खड़े हों, हमेशा हरियाली से घिरे रहें। इसके लिए हमने इमारतों की छतों पर पार्क भी बनाए हैं।
कक्षाएं, पुस्तकालय और कैंटीन एक-दूसरे से इतनी दूर हैं कि छात्रों को हरियाली के बीच से गुजरना पड़ता है। अभी तक स्कूलों के लिए दो भवनों के बीच जगह होती थी। यहां छात्रों को हमेशा ऐसा लगता है कि खिड़कियों से उन पर नजर रखी जा रही है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। इस स्कूल को पिछले साल दिसंबर में वर्ल्ड आर्किटेक्चर फेस्टिवल में वर्ल्ड बिल्डिंग ऑफ द ईयर 2023 के खिताब से नवाजा गया है। आर्किटेक्ट डी मा कहते हैं- हम स्कूली जीवन का अनुभव बदलना चाहते थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website