Saturday , January 10 2026 7:56 PM
Home / Entertainment / Will Smith पर यौन शोषण का केस दर्ज, वायलिनिस्ट का संगीन आरोप- मुझे एक साल से बहला-फुसला रहे

Will Smith पर यौन शोषण का केस दर्ज, वायलिनिस्ट का संगीन आरोप- मुझे एक साल से बहला-फुसला रहे


हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ पर मशहूर वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। ब्रायन ने यह भी आरोप लगाया है उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया। उन्होंने विल से जुड़े पुराने वाकयों को भी जिक्र किया और एक्टर पर केस ठोका है।
हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर एक वायलिनिस्ट ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही केस भी ठोक दिया है। ये आरोप वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने लगाए हैं, जिन्होंने विल स्मिथ के 2025 के म्यूजिकल टूर में साथ काम किया था। ब्रायन किंग ने विल स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में घसीट लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विल स्मिथ की मैनेजमेंट कंपनी ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और गलत तरीके से नौकरी से निकाला। पूरा मामला क्या है, जानिए:
‘मैन इन ब्लैक’ और ‘बैड बॉयज’ जैसी फिल्मों के स्टार विल स्मिथ ने साल 2025 में ‘बेस्ड ऑन ए ट्रू स्टोरी’ नाम का म्यूजिकल टूर किया था। इसमें उनके साथ वायलिनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने भी परफॉर्म किया था। वह एक मशहूर वायलिनिस्ट हैं और ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ चुके हैं। ब्रायन का आरोप है कि विल स्मिथ का बर्ताव डराने वाला था। वह सामान्य नहीं था, और उनके बर्ताव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे।
ब्रायन जोसेफ के कमरे से मिला नोट, HIV दवा, बीयर की बोतल – ब्रायन ने विल स्मिथ के खिलाफ बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके अनुसार, कथित घटना मार्च में लास वेगास में हुई थी। ब्रायन जोसेफ का दावा है कि विल स्मिथ की कंपनी ने उनके लिए होटल का जो कमरा बुक किया था, उसमें उन्हें इस बात के सबूत मिले कि कोई उनकी सहमति के बिना कमरे में घुस आया था। उनका आरोप है कि कमरे में एक नोट मिला, जिस पर ‘सिर्फ हम दोनों’ लिखा था। साथ में वाइप्स, एक बीयर की बोतल, किसी और शख्स के नाम वाली एचआईवी दवा और किसी और के अस्पताल से डिस्चार्ज के पेपर मिले।