Wednesday , October 15 2025 8:06 AM
Home / Off- Beat / लड़की के सामने छोटे से कुत्ते ने किया बेहोशी का जबरदस्त ड्रामा,5 लाख लोग देख चुके वीडियो

लड़की के सामने छोटे से कुत्ते ने किया बेहोशी का जबरदस्त ड्रामा,5 लाख लोग देख चुके वीडियो


भी कुछ दिन पहले खाने के लिए लोगों का ध्यान खींचने के लिए टांग टूटी होने का ड्रामा करने वाले कुत्ते की वीडियो की चर्चा थमी नहीं थी कि अब एक छोटे से डॉगी की एक्टिंग ने धूम मचा दी है। छोटे से इस डॉग ने बेहोश होने की एक्टिंग की कि सोशल मीडिया पर लोग उसके दीवाने हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लड़की नेल कटर से कुत्ते के नाखुन काटने की कोशिश करती है तो उससे पहले ही कुत्ता बेहोश होने का नाटक करने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता लड़की को इग्नोर करता है। लड़की नेल कटर उठाती हैं और उसके पैर उठाने लगती है जिसके बाद कुत्ता स्लो मोशन में गिरता है। उस वक्त वो आंखें खुली रखता है और पैरों को खड़ा कर लेता है।

तीन दिन पहले इस वीडियो को Reddit पर अपलोड किया गया था।ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो के 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। करीब 5 मिलियन व्यूज वाले वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं। कई लोगों को कुत्ते की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है। कुछ लोगों ने तो उसको ऑस्कर अवॉर्ड देने की अपील की है।