
भारत की जेलों में अब एक आधुनिक तकनीक की एंट्री हुई है। कर्नाटक की जेलों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निगरानी सिस्टम लागू किया जा रहा है। यह एडवांस सिस्टम किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पहचानने में सक्षम होगी, जिससे कैदियों की निगरानी में सुधार होगा।
AI का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। अब इससे निगरानी सिस्टम भी बनाए जा रहे हैं। कर्नाटक के जेल डायरेक्टर जनरल अलोक कुमार ने हाल ही में जेलों में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वे जेलों में AI पर आधारित निगरानी सिस्टम लगाने की योजना बना रहे हैं। इस सिस्टम की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। यह सिस्टम कैमरों को इतना तेज बना देगा कि वे खुद ही गलत गतिविधियों को पहचानकर अधिकारियों को अलर्ट दे सकें। इससे जेलों में होने वाले अवैध कामों पर तुरंत रोक लग सकेगी। इस एआई सिस्टम को ऐसे गार्ड के तौर पर देखा जा रहा है, जो कभी थकता नहीं है।
नॉर्मल CCTV से कैसे अलग है AI सिस्टम? – मातृभूमि डॉट कॉम की एक रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि साधारण सीसीटीवी कैमरे सिर्फ रिकॉर्डिंग करते हैं। उन्हें देखने के लिए इंसान को घंटों स्क्रीन के सामने बैठना पड़ता है। कई कैदियों की हरकतों पर नजर रखना मुश्किल होता है। इंसान थक जाता है, ध्यान भटक जाता है, ऐसे में कैमरे की रिकॉर्डिंग देखते हुए कुछ न कुछ छूट जाता है। लेकिन एआई वाला सिस्टम अलग है। यह कैमरों की मदद से लगातार वीडियो देखता है, अबनॉर्मल हरकतों को पहचानता है, जैसे कोई कैदी गलत जगह जा रहा हो या कोई अजीब चीज दिखे। यह खुद ही अलार्म बजा देता है। इससे जेल कर्मचारियों को हर पल सब कुछ देखने की जरूरत नहीं पड़ती।
Home / Business & Tech / भारत की जेल में लगेगा खास AI सिस्टम, जो 24×7 रखेगा कैदियों पर रखेगा नजर, जानें नॉर्मल CCTV से कैसे अलग?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website