
पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव को लेकर गतिविधियां जोरों पर हैं। उम्मीदवारों द्वारा रैलियों और नुक्कड़ बैठकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे हैं। समर्थकों द्वारा अपने प्रिय नेताओं के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की रैली में एक समर्थक असली शेर लेकर पहुंच गया। ‘समा न्यूज’ के मुताबिक घटना 22 जनवरी की है जब नवाज को रैली में समर्थक द्वारा शेर लाने की खबर मिलेते ही हड़कंप मच गया। दरअसल, शेर पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) का चुनाव चिह्न है इसलिए अपने प्रिय नेता को खुश करने के लिए समर्थक ने यह हरकत कर दी।
‘जियो न्यूज’ के मुताबिक- जैसे नवाज को इस बारे में पता चला उन्होंने फौरन इसे वापस भेजने को कहा। बाद में पार्टी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मरियम नवाज ने उर्दू में सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- समर्थक इस तरह की हरकतें न करें। जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ लाहौर की एनए-130 सीट से जनरल इलेक्शन लड़ रहे हैं। नवाज कैम्पेन रैली के लिए सोमवार शाम लाहौर पहुंचे। रैली में लाया गया शेर लोहे के पिंजरे में कैद था लेकिन, इसको देखने के लिए भीड़ जुटने लगी।खबर लगते ही नवाज ने फौरन पार्टी के आला ओहदेदारों को इसे वापस भेजने को कहा।
इसके बाद जो शख्स इसे लेकर आया था, वह इसे वापस भी ले गया। पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- नवाज पहले ही कह चुके हैं कि कोई असली शेर या कोई दूसरा जानवर लेकर रैली में नहीं आएगा। हमें अपने नेता की बात माननी चाहिए। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताई है। नवाज की पार्टी PML-N का चुनाव चिह्न शेर होने कारण नवाज शरीफ जब भी किसी रैली में जाते हैं तो अकसर उनके समर्थक ‘देखो शेर आया-शेर आया’ के नारे लगाते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब नवाज की रैली में कोई समर्थक असली टाइगर या शेर लेकर आया हो। 2016 और इसके बाद 2018 में भी इस तरह का वाकया पेश आ चुका है।
Home / Off- Beat / पाकिस्तान में नवाज की रैली में असली शेर लेकर पहुंच गया समर्थक, जानें फिर क्या हुआ ? (Pics)
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website