
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने रविवार को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को उकसावे वाला बताते हुए कहा कि चीन समेत अन्य सहयोगी देशों के साथ हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
मैकमास्टर ने एक कार्यक्रम में कहा ‘‘उत्तर कोरिया की ओर से यह नवीनतम मिसाइल परीक्षण सिर्फ उत्तेजक और अस्थिर और धमकी के रूप में है। ‘‘ उन्होंने कहा कि चीनी नेतृत्व समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब सहमति बनी है कि ऐसी स्थिति आगे और नहीं जारी रहने नहीं दिया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website