Wednesday , October 15 2025 1:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अगली फिल्म की तैयारी में आमिर खान, पीके के बाद रणबीर कपूर के साथ करेंगे काम

अगली फिल्म की तैयारी में आमिर खान, पीके के बाद रणबीर कपूर के साथ करेंगे काम


आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा को प्रदर्शित करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष 14 अप्रैल को बैसाखी के दिन प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह आमिर खान की बॉलीवुड को एक और बेहतरीन सौगात होगी। बॉक्स ऑफिस इस फिल्म को लेकर पूरी तरह से आशान्वित है कि आमिर की लालसिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से गुलजार करेगी। सुराखों से आती ठंडी बयार ने एक और खबर दी है, जिसके अनुसार आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग लग गए हैं। इस बार वे अपने साथ रणबीर कपूर को लेकर आएंगे