Thursday , January 29 2026 2:27 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मनमर्जियां को लेकर उत्साहित हैं अभिषेक

मनमर्जियां को लेकर उत्साहित हैं अभिषेक


बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म मनमर्जियां को लेकर उत्साहित हैं। अभिषेक करीब दो साल बाद अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। मनमर्जियां में उनके अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम भूमिका में हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें अनुराग कश्यप के साथ काम करने का मन लंबे समय से था। इस फिल्म की कहानी उन्हें इसलिए भी पसंद आई, क्योंकि अनुराग ने इससे पहले ऐसी प्रेम कहानी नहीं बनाई है।
अभिषेक ने कहा, अनुराग के साथ काम करके इसलिए भी खूब मजा आया है, क्योंकि उन्होंने काफी रियल तरीके से कहानी को फिल्माया है। मैं पिछले काफी समय से ऐसी कहानी की तलाश में था इसलिए अब जब यह फिल्म मिली तो काफी खुशी हो रही है। इस किरदार को निभाते हुए मैंने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि मैं किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट न करूं। रोमांस की परिभाषा वक्त के साथ काफी बदली है। पहले लोग शर्मीले होते थे, लेकिन अब प्यार में वे शर्मीलापन वगैरह खास नजर नहीं आता है।