Friday , January 30 2026 12:10 AM
Home / Sports / दो धारी तलवार हैं अभिषेक शर्मा… टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते बड़ा खतरा, सामने आ गई बड़ी कमी

दो धारी तलवार हैं अभिषेक शर्मा… टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते बड़ा खतरा, सामने आ गई बड़ी कमी


भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अभिषेक शर्मा का टॉप ऑर्डर में आक्रामक रवैया भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे टीम किसी एक ओपनर पर ज्यादा निर्भर नहीं रहेगी। रहाणे ने यह बात न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए टी20 मैच में भारत की 50 रनों की हार के बाद कही। हालांकि भारत ने यह सीरीज पहले ही जीत ली थी।
अभिषेक शर्मा हुए फ्लॉप – विशाखापत्तनम में 216 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा का खाता भी नहीं खुला। इस मैच में जब ओपनर अपना विस्फोटक अंदाज नहीं दिखा पाए और बाकी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे, तो टीम की बल्लेबाजी की गहराई पर सवाल उठे। यह सवाल उठाया गया कि जब अभिषेक का आक्रामक अंदाज काम नहीं आता तो बल्लेबाजी इकाई कैसे प्रदर्शन करती है। क्रिकबज पर बात करते हुए रहाणे ने समझाया कि टॉप ऑर्डर में निडर क्रिकेट खेलने का यह एक स्वाभाविक नतीजा है।
अभिषेक के खेल में रिस्क – रहाणे ने कहा, ‘अभिषेक शर्मा के साथ ऐसा होगा ही। वह बहुत जोखिम भरा खेल खेलते हैं। जब उनका बल्ला चलता है, तो वह मैच जिताऊ खिलाड़ी होते हैं यह हम सब जानते हैं। लेकिन ऐसे मौके भी आएंगे जब वह शून्य पर आउट हो जाएंगे, शायद पहली ही गेंद पर। वर्ल्ड कप में ऐसा हो सकता है। मुझे लगा कि आज भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ अभिषेक शर्मा पर निर्भर नहीं थी। सामूहिक रूप से, वे बहुत अच्छे थे। उन्होंने सात बल्लेबाजों के साथ खेला, और आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आठ के बजाय 7 बल्लेबाज होने से टीम में क्या फर्क पड़ता है।’
चेस की पहली ही गेंद पर अभिषेक का विकेट गिरा। उन्होंने मैट हेनरी की गेंद को बाउंड्री पार भेजने की कोशिश की, लेकिन डीप पॉइंट पर खड़े डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे। इसके बाद टॉप ऑर्डर में गिरावट आई, जिसमें सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन भी 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सस्ते में आउट हो गए।
तगड़ी फॉर्म में हैं अभिषेक – विशाखापत्तनम में मिली हार के बावजूद, अभिषेक का सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह चार मैचों में 152 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 50.66 की औसत और 266.66 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रायपुर टी20 में 14 गेंदों पर खेली गई उनकी फिफ्टी (जो किसी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है) ने पावरप्ले में ही मैच का रुख तय करने की उनकी क्षमता को उजागर किया।