
रीम शेख को भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ’ में देखा जा रहा है। उनकी जोड़ी उनकी बेस्ट फ्रेंड जन्नत जुबैर के साथ बनी है। हाल ही में उन्होंने अपनी ऐसी फोटोज शेयर कीं, जिसे देख फैंस बुरी तरह घबरा गए। उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनके साथ एक दुर्घटना हुई थी।
टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ’ को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि इस शो को सितंबर में ऑफ एयर नहीं किया जाएगा। इसमें 6 जोड़ियां हैं, जिन्हें अलग-अलग तरह के लजीज पकवान बनाने का टास्क मिलता है। इस दौरान जो मस्ती होती है, वो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं। जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं। जोड़ियों की बात करें तो कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, निया शर्मा-सुदेश लहरी, जन्नत जुबैर-रीम शेख, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी-करण कुंद्रा और अली गोनी-राहुल वैद्य हैं। हाल ही में रीम के साथ एक हादसा हुआ, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें उनका चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है।
22 साल की रीम शेख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘3 सितंबर 2024 को मेरे साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, लेकिन भगवान ने मुझे एक ऐसी दुर्घटना से बचाया, जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी। चमत्कार क्या होते हैं… आपकी पसंदीदा चॉकलेट आपकी उंगलियों के क्लिक से आपके हाथ में नहीं आ जाती, बल्कि भगवान की टाइमिंग और प्लानिंग होती है।
रीम ने लिखा- ये घटना मेरी जिंदगी बदल देती! – रीम आगे लिखती हैं, ‘मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ऐसी घटना से बचाया, जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी। अल्लाह का शुक्र है हर चीज के लिए। अल्लाह का शुक्र है मुझे इस हालात को एक बड़ी मुस्कान के साथ संभालने की ताकत देने के लिए। मैं उन दोस्तों की भी आभारी हूं, जो मेरे पास दौड़े आए, जब ये सब हुआ और मेरी देखभाल की। आपके प्यार ने मेरे दर्द को भुला दिया। मेरे मम्मी-पापा, दादी, आप मेरी ताकत हो।’
लाफ्टर शेफ के सेट पर हुआ हादसा? – इसके साथ ही रीम ने बताया कि अगले दिन उनका बर्थडे है, जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की है। रीम ने ये भले ही नहीं बताया कि उनके साथ आखिर क्या हुआ और कहां हुआ, लेकिन उनके चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके चेहरे पर तेल की छींटे पड़ीं, जिससे वो जल गईं। मुमकिन है कि ये ‘लाफ्टर शेफ’ के सेट पर ही हो सकता है, क्योंकि उसी शो में खाना बनाने का टास्क दिया जाता है।
Home / Entertainment / Bollywood / रीम शेख संग ‘लाफ्टर शेफ’ के सेट पर हादसा, जल गया चेहरा! कहा- अल्लाह का शुक्र है, वर्ना मेरी जिंदगी बदल जाती
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website