
सूरज बड़जात्या की सलमान संग पिछली फिल्म 2015 में आई थी और वह एक्टर संग एक एक्शन फिल्म प्लान कर रहे थे। सूरज ने अब एक्शन फिल्म का प्लान रद्द कर दिया है और वजह बताई है। साथ ही बताया कि सलमान की उम्र के कारण क्या चैलेंज है।
सूरज बड़जात्या और सलमान खान की साथ में पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ थी, जो साल 2015 में आई थी। तबसे फैंस इस हिट जोड़ी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, पर बात नहीं बन पाई। सूरज बड़जात्या ने हाल ही एक इंटरव्यू में सलमान संग नई फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि अब उनके सामने क्या नई चुनौती आ रही है।
सूरज बड़जात्या काफी समय से सलमान संग एक एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे, पर बाद में उन्होंने आइडिया रद्द कर दिया क्योंकि वह सलमान के लिए सही कैरेक्टर नहीं बना पाए।
सूरज बड़जात्या ने क्यों छोड़ा एक्शन फिल्म का आइडिया – सूरज बड़जात्या ने इस बारे में ‘पीटीआई’ से कहा, ‘कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिन्हें आप आगे नहीं ले जा पाते। कभी आप क्लाइमेक्स तक नहीं पहुंच पाते तो कभी कैरेक्टर नहीं पकड़ पाते और वो नहीं बन पाता। इसलिए जब तक ये सब एक साथ नहीं आ जाते, फिल्म बनाने का कोई मतलब नहीं बनता।’
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान की उम्र के हिसाब से… सूरज बड़जात्या ने रद्द किया भाईजान संग एक्शन फिल्म का आइडिया, बताया क्या है चैलेंज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website