Wednesday , October 15 2025 11:23 AM
Home / Entertainment / अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का निधन

अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का निधन


जेम्स बांड फिल्म ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’ में आभूषण तस्कर की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ब्रिटिश अभिनेता का समुद्र तटीय शहर ब्राइटन में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया।
न्यूकैसल में जन्मे रॉबिन्सन ने अपने पिता जोसफ रॉबिन्सन सीनियर और दादा जोसफ के नक्शेकदम पर चलते हुए पेशेवर कुश्ती में कदम रखा था। पेरिस में कुश्ती के एक मैच को दौरान पीठ में चोट लगने के बाद उन्हें इस पेशे को अलविदा कहना पड़ा और फिर उन्होंने अभिनय में ध्यान लगाया।
उन्होंने 1950 और 1960 के दशक में ‘ए किड फॉर टू फॉरथिंग्स‘, ‘थॉर’, और ‘अमेजन वुमन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’ से मिली।
रॉबिन्सन के परिवार में उनकी बेटी पॉली है।