Wednesday , October 15 2025 4:21 AM
Home / Entertainment / एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले को हुआ स्किन कैंसर, बेटी के चेकअप के दौरान चला पता तो तुरंत करवाई सर्जरी

एक्ट्रेस क्रिस्टी ली ब्रिंकले को हुआ स्किन कैंसर, बेटी के चेकअप के दौरान चला पता तो तुरंत करवाई सर्जरी

अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टी ली ब्रिंकले को स्किन कैंसर हुआ है, और इस न्यूज से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि क्रिस्टी ली को जल्द ही खुद को कैंसर होने का पता चल गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका कैंसर निकाल दिया है। क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने हाल ही अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने चेहरे का कैंसर से प्रभावित हिस्सा दिखाया। उनके माथे पर एक तरफ स्किन का हिस्सा रिमूव करने के बाद डॉक्टरों ने पट्टी लगा रखी थी। क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उन्हें कैंसर के बारे में कैसे पता चला था।
क्रिस्टी ली गई थीं बेटी को दिखाने, खुद का कैंसर पता चला – क्रिस्टी ली ब्रिंकले ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ में बताया कि वह बेटी का चेकअप करवाने डॉक्टर के पास गई थीं। क्रिस्टी के चेहरे पर छोटे-छोटे धब्बे हो गए थे, तो उन्होंने खुद को भी डॉक्टर को दिखा दिया। क्रिस्टी ली ब्रिंकले डॉक्टर को वही दिखाने गई थीं। क्रिस्टी ली ने बताया कि जब वह चेहरे पर फाउंडेशन लगा रही थीं, तब उन्होंने वो धब्बे अपने चेहरे पर देखे थे। डॉक्टर को तुरंत सारी स्थिति समझ आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस की बायोप्सी कर दी।