
साऊथहैम्प्टन के मैदान पर इंगलैंड के तेज गेंदबाज आदिल राशिद ने किफायती गेंदबाजी कर आयरलैंड को बैकफुट पर ला खड़ा किया। आदिल ने तेज पिच पर अपनी स्पिन गेंदबाजी के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों की खूब परीक्षा ली। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पैल के दौरान 34 रन देकर 3 विकेट लिए। आदिल ने इस दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन की ऐसी विकेट निकाली कि कांमेंटेटर भी खुश हो गए।
दरअसल, 39 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन मैदान पर आए थे। लेकिन जल्द ही आदिल राशिद ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। दरअसल, केविन आदिल की गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान आदिल ने एक ऐसी गुगली फेंकी जोकि केविन के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप की गिल्लियां उड़ा गईं। देखें वीडियो-
बता दें कि आयरलैंड और इंगलैंड के बीच कोरोन काल के मद्देनजर जैव सुरक्षा के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंगलैंड ने 6 विकेट से जीत लिया था। हालांकि इस जीत को लेकर भी इंगलैंड को पसीना बहाना पड़ा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website