
अमिताभ बच्चन इस समय कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैंस लगातार उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान को डेडिकेट करते हुए पोस्ट शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर के चरणों में समर्पित’, वहीं हाथ जोड़े हुए इमोजी भी बनाया है।
बच्चन फैमिली में कुल चार लोग कोविड पॉजिटिव
अमिताभ बच्चन के अलावा उनकी फैमिली में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय और आराध्या को होम क्वॉरेंटीन किया गया है। बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के चार बंगले सील कर दिए गए।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल हीं में उनकी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ डिजिटली रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी थे। वहीं, उनकी पाइपलाइन में ‘झुडं’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्में हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / अस्पताल में ऐडमिट अमिताभ बच्चन ने शेयर की भगवान की तस्वीर, लिखा- ईश्वर के चरणों में समर्पित
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website