Friday , July 25 2025 4:05 PM
Home / News / अफगानिस्तान में पाकिस्तान को एक और मौका देंगे: अमरीका

अफगानिस्तान में पाकिस्तान को एक और मौका देंगे: अमरीका


वाशिंगटनः अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर कुछ दिन और काम करने का प्रयास करेगा। मैटिस ने कहा कि अमरीका अभी कुछ दिन और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेगा, उसके बाद ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस देश के आतंकवादियों को समर्थन देने के आरोपों के संबंध में कोई फैसला करेंगे।

गौरतलब है कि अमरीका और पाकिस्तान के संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में खटास आई हुई है। अमरीकी अधिकारी अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका पर हाल के दिनों में सवाल उठाते रहे हैं। अमरीकी रक्षा मंत्री की यह टिप्पणी पाकिस्तान सरकार खासकर पाकिस्तानी सेना के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

मैटिस ने कहा कि हमें कुछ दिन और पाकिस्तान के साथ काम करने की आवश्यकता है और यदि हमारे प्रयास विफल रहे तो जो कुछ भी जरूरी होगा उसे करने के लिए राष्ट्रपति तैयार हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह जल्द ही पाकिस्तान जाने वाले हैं, हालांकि उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान जाऊंगा और उनके साथ काम करते रहने का प्रयास जारी रखूंगा। एक सांसद के यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान को प्रमुख गैर-नाटो सदस्य नहीं रखा जाने का भी विकल्प खुला है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि ऐसा होगा।

सीनेट की एक अन्य सुनवाई के दौरान कल ही एक वरिष्ठ अमरीकी सैन्य अधिकारी ने कहा था कि उनका मानना है कि पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी आईएसआई की आतंकवादी समूहों के साथ सांठगांठ है।

मैरीन कोर के जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने भी समिति से कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि आईएसआई के आतंकवादी समूहों के साथ संबंध हैं। अमरीकी रक्षा मंत्री और सैन्य अधिकारी के बयान पर वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।