Monday , July 1 2024 9:11 PM
Home / Sports / 11 साल बाद ये 4 धाकड़ जिताएंगे भारत को ICC ट्रॉफी, साउथ अफ्रीका को तहस-नहस कर देंगे!

11 साल बाद ये 4 धाकड़ जिताएंगे भारत को ICC ट्रॉफी, साउथ अफ्रीका को तहस-नहस कर देंगे!


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सातवें आसमान पर रहा है। उन्हें अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए सिर्फ एक जीत की ओर जरूरत है। हालांकि आज हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जितवा सकते हैं।
2013 में आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड को हराकर कोई आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थी। उसके बाद से भारत लगातार सेमीफाइनल या फाइनल तक तो आया। लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाया। हालांकि अब टीम इंडिया के पास एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को बारबाडोस में होने वाला है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो फाइनल में अच्छा परफॉर्म कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।
कुलदीप यादव – भारतीय टीम के जादुई स्पिनर कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज लेग में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। जब से अब तक खेले गए सिर्फ 4 मैचों में कुलदीप ने 10 विकेट लिए हैं। वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने 3 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ लिए थे। यादव अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव – विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए कुछ अहम पारियां खेली हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 196 रन ठोके हैं। वह अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं।
अक्षर पटेल – भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस वक्त बल्ले और गेंद दोनों से छाए हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। साथ ही जब वह अंत में बल्लेबाजी करने आए थे तो उन्होंने एक छक्का भी लगाया था। उनको अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। अक्षर साउथ अफ्रीका के लिए काल बन सकते हैं।
रोहित शर्मा – भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस पूरे वर्ल्ड कप में जमकर बोला है। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 248 रन ठोके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 तो इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 57 रन ठोके थे। फाइनल में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा सकते हैं।