लॉस एंजलिस: हाॅलीवुड स्टार किम करदाशियां हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। रियलिटी शोे स्टार किम की न्यू लुक में कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिनमें वह बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही उनके कहना है कि उन्होंने अपना वजन 56 किलो तक कर लिया है।
बता दें कि किम अपने नए लुक में लॉस एंजिलिस में शापिंग करती नजर आईं। उन्होंने ब्लैक स्किन टाइट ड्रैस और ब्लैक हाई हील लॉन्ग बूट पहन हुअा था। उन्होंने मीडिया के फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। किम ने बताया है कि वे अभी और 2 किलो वजन कम करना चाहती हैं।