टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया। मैच के बाद वेस्ट इंडीज प्लेयर ड्वेन ब्रावो फील्ड पर धोनी के पास पहुंचे और मजाक-मजाक में उनकी कॉलर पकड़ लिया। ब्रावो के ऐसा करते वक्त धोनी काफी सीरियस मूड में नजर आए। दोनों के बीच अच्छी है बॉन्डिंग…
– दोनों खिलाड़ियों के बीच ये सब मजाक-मस्ती में हुआ। बता दें कि धोनी-ब्रावो के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
– दोनों आईपीएल में भी एक ही टीम से खेलते थे। हालांकि, अब उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर है।
– 2015 में आईपीएल के सीजन में ब्रावो ने धोनी को बेस्ट कैप्टन तक कहा था।
– डेथ ओवर्स में अपनी शानदार बॉलिंग का क्रेडिट भी ब्रावो धोनी को देते हैं।
– आईपीएल के दौरान उन्होंने कहा था कि नेट पर वे धोनी को बॉलिंग कर प्रैक्टिस करते हैं, इसीलिए डेथ ओवर्स में इतने बेहतर हैं।
जीत से वर्ल्ड कप की शुरुआत
– टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत प्रैक्टिस मैच में जीत के साथ की।
– उसने वेस्ट इंडीज को 45 रन से हराया। रोहित शर्मा ने शानदार नॉट आउट 98 रन बनाए।
– भारत को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website