Wednesday , December 31 2025 7:14 PM
Home / Sports / वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी, दीप्ति शर्मा के पास इतिहास लिखने का मौका

वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी, दीप्ति शर्मा के पास इतिहास लिखने का मौका


महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भारत की दिग्गज झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है। 2022 में उन्होंने 255 विकेट के साथ संन्यास लिया था। अन्य किसी गेंदबाज के नाम 200 विकेट भी नहीं हैं। अब महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय गेंदबाज के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दीप्ति शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नया इतिहास लिख सकती हैं।
मेगन शट को पछाड़ देंगी दीप्ति शर्मा – ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज थीं। 123 मैचों में उन्होंने 151 विकेट लिए हैं। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के भी 151 विकेट हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दीप्ति ने अपने 150 विकेट पूरे किए और फिर मेगन की बराबरी कर ली। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेलना जाना है। इसमें दीप्ति के पास मेगन शट को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
दीप्ति शर्मा ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अभी तक 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 151 विकेट हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 6.11 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।दीप्ति के अलावा सिर्फ एक ही भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। राधा यादव ने 89 मैचों में 103 शिकार किए हैं।
सीरीज क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम – भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले तीन मैचों को भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने नाम किया। चौथे मैच में श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने बोर्ड पर 221 रन टांग दिए। यह टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके बाद गेंदबाजों ने श्रीलंका को 191 रनों पर रोककर टीम को जीत दिलाई दी। अगर भारत 5वां मैच भी जीत लेता है तो सीरीज को क्लीन स्वीप कर लेगा।