Wednesday , October 16 2024 12:26 PM
Home / Entertainment / क्रिस्टोफर नोलन ‘ओपेनहाइमर’ के बाद मैट डेमन के साथ फिर ला रहे हैं एक बड़ी फिल्म, साल 2026 में होगी रिलीज

क्रिस्टोफर नोलन ‘ओपेनहाइमर’ के बाद मैट डेमन के साथ फिर ला रहे हैं एक बड़ी फिल्म, साल 2026 में होगी रिलीज


ऑस्कर विजेता डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन अपनी नई फिल्म के लिए फिर से यूनिवर्सल और एक्टर मैट डेमन के साथ काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म 17 जुलाई, 2026 को रिलीज होगी। नोलन की पिछली फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को ऑस्कर में कई नॉमिनेशंस और 8 अवॉर्ड मिले थे।
क्रिस्टोफर नोलन अपनी ऑस्कर विनर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के बाद नई फिल्म के लिए यूनिवर्सल के साथ हाथ मिला रहे है। क्रिस्टोफर नोलन अपनी पिछली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की शानदार सफलता के बाद अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं।
इस नए प्रोजेक्ट के लिए नोलन एक बार फिर हॉलीवुड स्टूडियो यूनिवर्सल के साथ-साथ एक्टर मैट डेमन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, ये फिल्म 17 जुलाई, 2026 को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ऑस्कर में इस फिल्म को जमकर नॉमिनेशंस मिले – बता दें कि मैट डेमन, नोलन की साल 2014 में आई फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ और ‘ओपेनहाइमर’ (2023) में नजर आए थे। पिछले साल, नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर में परमाणु बम के डेवलपमेंट में जे. रॉबर्ट की भूमिका शानदार रही। ऑस्कर में इस फिल्म को जमकर नॉमिनेशंस मिले और उनमें से 8 अवॉर्ड फिल्म ने अपने नाम किया।
करीब 20 साल में वार्नर ब्रदर्स से अलग हटकर पहली फिल्म – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह फिल्म नोलन की करीब 20 साल में वार्नर ब्रदर्स से अलग हटकर पहली फिल्म थी। इस स्टूडियो के लिए, उन्होंने ‘डार्क नाइट’, ट्रायोलॉजी और ‘डनकर्क’ और ‘इनसेप्शन’ समेत कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया।
ओपेनहाइमर 21 जुलाई को रिलीज़ हुई थी, जिसमें रयान गोसलिंग और मार्गोट रोबी लीड रोल में हैं। ये कहानी सेकंड वर्ल़्ड वॉर पर सेट की गई एक बायोपिक फिल्म है। ये भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी पर बेस्ड है, जिन्हें परमाणु बम का आविष्कारक कहा जाता है। यह इतिहास के उस दौर की कहानी है जब उन्हें डर था कि परमाणु बम का परीक्षण करने से वातावरण में आग लग जाएगी और दुनिया तबाह हो जाएगी, फिर भी उन्होंने बटन दबाया।
एक्टर मैट डेमन का खास था रोल – जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने सेकंड वर्ल़् वॉर के दौरान परमाणु हथियारों का आविष्कार करने में मदद की। एक्टर मैट डेमन मैनहट्टन इस प्रोजेक्ट के हेड जनरल लेस्ली ग्रोव्स के किरदार में दिखे हैं। वहीं एमिली ब्लंट को ओपेनहाइमर की वाइफ कैथरीन ओपेनहाइमर के रूप में नजर आईं।