Thursday , January 29 2026 2:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘भारत’ में तहलका मचाने के बाद ‘दबंग 3’ में इश्क फरमाएंगे सलमान खान

‘भारत’ में तहलका मचाने के बाद ‘दबंग 3’ में इश्क फरमाएंगे सलमान खान


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने बॉक्स अॉफिस पर काफी धमाकेदार कमाई कर ली है। इन दिनों सलमान वर्ल्ड टूर में बिजी है। वहां से लौटकर वह अपनी दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान जैसे ही वर्ल्ड टूर से लौटेंगे अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान भारत के कुछ हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। भारत की शूटिंग 22 जुलाई से शुरू होगी, वही दूसरी तरफ सलमान ‘दबंग 3’ की शूटिंग 16 सितंबर से करने जा रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। फिल्म दबंग 3 को लेकर सलमान ने संकेत दिया था कि फिल्म की कहानी में इस बार चुलबुल पांडे की ज़िंदगी की अब तक दिखाई गई कहानी से पहले की होगी। फिल्म दबंग फिल्म की प्रीक्वल होगी। दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।